आष्टा क्षेत्र के गुराडिया रूपचंद में आठ नवंबर को वृद्ध महिला मोतनबाई की हत्या कर दोनों पैर काटकर चांदी के आभूषण ले जाने वाले तीन मुख्य आरोपियों

0
मोतनबाई के तीन मुख्य हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंचे


आष्टा। आष्टा क्षेत्र के गुराडिया रूपचंद में आठ नवंबर को वृद्ध महिला मोतनबाई की हत्या कर दोनों पैर काटकर चांदी के आभूषण ले जाने वाले तीन मुख्य आरोपियों की रिमांड पूरी होने पर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से तीनों को जेल भेज दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में गुराडिया के आरोपी सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ, विजय पिता पृथ्वीसिह मेवाड़ा, महेश पिता प्रहलाद सिंह मेवाड़ा ने हत्या कर मृतिका के पास से लूटे गए आभूषण को आष्टा के जितेंद्र के साथ मिलकर सराफा बाजार में बेचा था। पुलिस ने पिछले दिनों चारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए जितेंद्र को उसी समय जेल भेज दिया था। सादिक, विजय, महेश को पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। हथकड़ी लगाकर, नकाब पहनाकर लाई पुलिस पुलिस ने हत्यारों के पास से दो बाइक सहित अन्य सामान जब्त किया है। रिमांड अवधि पूरी पर पुलिस तीनों आरोपियों को हथकड़ी लगाकर और नकाब पहनाकर आष्टा कोर्ट पहुंची। इस दौरान सडक़ से निकलने वाले लोगों ने हत्यारों को देखने अपने वाहन तक रोक दिए थे। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि रिमांड की समयसीमा पूर होने पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)