Ashta
स्थानीय बजरंग कालोनी में एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली सूत्रों से पता चला कि उक्त महिला यशोदा धुधनिया के शव का किसी कारणवश महिला के मायके वालों ने और ससुराल वालो ने दोनो ने शव लेने से इनकार कर दिया ,उक्त महिला की नो वर्ष की एक बेटी रिमझिम हे,ऐसे में अब इस महिला का अंतिम संस्कार कौन करेगा ,,तब आष्टा युवा संगठन जो कि एक समाजसेवी संगठन है प्रकाती आपदा या अन्य किसी परिस्तिथि में यदि समाज मे सेवा की आवश्यकता हो तो कार्य करता है ,उसने इस महिला का स्थानीय पुलिस प्रसासन एवम नगर पालिका कर्मचारी की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया एवम मृतका की बेटी रिमझिम ने उस की माता को मुखाग्नि दी ,,,स्थानीय मुक्ति धाम पर आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ,अमर सांगते ,गोलू घेंघट ,खुशिलाल ,रवि कुशवाह मनोज गेलहोत्रे ने हिंदु रितिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया