हकीमाबाद में पदस्थ विद्युत हेल्पर कर्मचारी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की

0
आष्टा। मध्यप्रदेश

खबर आष्टा तहसील के हकीमाबाद में पदस्थ विद्युत हेल्पर अंकित  की ही को की धनाना निवासी बताया गया है 
बीते दिन अंकित यादव रस्सी लेकर घर से विद्युत गड़बड़ी ठीक करने की बोल कर घर से निकले और विद्युत पोल पर रस्सी से फांसी लगा ली ।
जिसमे मृत्यु से पहले एक लेटर लिखा जिसमे अपने ही JE से परेशान होकर मृत्यु का कारण बताया गया ।
मृत्यु से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमे सुपरवाइजर Je को मृत्यु का कदम उठाने का कारण बताया 
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इन विगत महीनो में कई विद्युत कर्मचारियों ने जो आउटसोर्स के माध्यम से कार्याय्त है  उनकी मृत्यु की खबर आ रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)