भोपाल-इंदौर हाईवे पर जताखेड़ा के पास हुआ एक्सीडेंटतेज रफ्तार डंपर ने ले ली एक की जान

0
भोपाल-इंदौर हाईवे पर जताखेड़ा के पास हुआ एक्सीडेंट

तेज रफ्तार डंपर ने ले ली एक की जान

 आष्टा

बुधवार सुबह भोपाल इंदौर हाईवे पर जता खेड़ा के पास एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया जताखेडा के पास डंपर ने एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया, डंपर समेत वह व्यक्ति डंपर के नीचे दब गए घटनास्थल पर प्रशासन एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

आष्ठ एसडीओपी आकाश अमलकर बताया है कि आज सुबह 10 बजे करीब भोपाल इंदौर हाईवे पर जताखेड़ा दिलीप के ढाबे के पास डंपर ने मैजिक चालक को टक्कर मार दी, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद डंपर के नीचे से दबे एक को निकाला जानकारी लगते ही घटनास्थल पर एम्बुलेंस 100 डायल

ने Accident

सहित पुलिस बल तैनात रहा।

दो पोकलेन, दो जेसीबी तब जाकर डंपर के नीचे दबे हुए व्यक्ति निकला

बता दे की दुर्घटना इतनी दर्दनाक और भयानक थी कि नीचे के दबा वह व्यक्ति को डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका इसके लिए दो पोकलेन मशीन दो जेसीबी लगाई गई डंपर में से सबसे पहले एक व्यक्ति को निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशासन मौके पर

एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी रविंद्र यादव पुलिस बल के साथ दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और डंपर के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने में सहायता की डंपर चालक को सबसे पहले निकला, और उसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा

साथ ही डंपर के नीचे एक व्यक्ति होने की सूचना पर प्रशासन ने दो पोकलेन जेसीबी की सहायता से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जब डंपर आगे पीछे नहीं हुआ तो उसको खेत में पलटी खिलाया क्योंकि वह व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद डंपर में नीचे जमीन में दस गया था। बताया जाता है कि पास के ही बमुलिया खींची गांव का मैजिक वाहन चलाने वाला अमर सिंह पिता सजन सिंह सिसोदिया डंपर की चपेट में आया था जिसकी डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई, वही डंपर चालक कुंदन पिता बाबूलाल सूर्यवंशी मोलूखेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार जारी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)