*ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब सरकारी डॉक्टर करेंगे आरोप लगाने और हंगामा करने वालों पर कार्यवाही!*
बीते दिनो छत से गिरे 4 वर्षीय बच्चे के मामले में परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल पर लगाए थे नशे में होने के गंभीर आरोप, परिजनों की शिकायत और हंगामे के बाद तहसीलदार की मौजूदगी ड्यूटी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल का ब्लड सेंपल लेकर लेकर कराई थी मेडिकल जांच,
अब डॉक्टर की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शासकीय डॉक्टरों में नाराजगी, कर सकते है काउंटर अटैक
सिविल अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर अपने साथी डॉक्टर सुदर्शन ग्रेवाल के साथ,
सभी सरकारी डॉक्टर अस्पताल में हंगामा करने वालों और सुदर्शन ग्रेवाल पर ड्यूटी टाइम पर नशे में होने के आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही के लिए सौंप सकते हैं शिकायत पत्र
सीसीटीवी कैमरे भी देखने की ख़बर, पूरे मामले में स्थानीय सभी सरकारी डॉक्टर आक्रोश में,
ख़बर है सभी सरकारी डॉक्टरो की हुई मीटिंग, रिटर्न कार्यवाही को लेकर चर्चा
*पूरी जानकारी सूत्रों के हवाले से*