विकासखंड भैरूंदा -जल गंगा संवर्धन अभियान
April 20, 2025
0
विकासखंड भैरूंदा -जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भेरूंदा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं, मैंटर द्वारा जल संरक्षण पर चित्रकला,शपथ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुम मेंटर अभिषेक शर्मा ,राकेश पवार, बबली शर्मा,दिलीप राजोरिया,ज्योति यदुवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री निकुम द्वारा बताया गया कि प्रत्येक छात्रों को अपने-अपने प्रायोगिक ग्रामों में जल संरक्षण की गतिविधि आयोजित कर जन जागरूकता कार्यक्रम करना है ,गतिविधि में जल संरचनाओं के पास स्वच्छता श्रमदान, जन सहयोग से जल संरचनाओं के आस पास सफाई का कार्य करने के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों को जल के प्रति जागरूक करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
Tags