भाजपा डोडी मंडल का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 8 अप्रैल को,सांसद,विधायक,जिला अध्यक्ष करेंगे संबोधित सम्मेलन के पूर्व तीनो अतिथि डोडी चौकी के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण

0
*भाजपा डोडी मंडल का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 8 अप्रैल को,सांसद,विधायक,जिला अध्यक्ष करेंगे संबोधित सम्मेलन के पूर्व तीनो अतिथि डोडी चौकी के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण*


आष्टा । आष्टा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जावर तहसील के भाजपा डोडी मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकताओ का विशाल सम्मेलन ग्राम दरखेड़ा के श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है । आज 8 अप्रैल मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व प्रातः जावर थाने की डोडी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा के करकमलों से प्रातः 11:00 बजे डोडी घाटी पर स्तिथ डोडी चौकी परिसर में किया जायेगा । लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा अरनिया गाजी जोड़ पर लगाये गये माँ आशापुरी द्वार का लोकार्पण किया जायेगा । यहा से सभी अतिथि विशाल जुलूस के रूप में भारतीय जनता पार्टी के डोडी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 40 बूथों के कार्यकर्ताओं का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल दरखेड़ा स्तिथ श्रीराम मंदिर दरखेड़ा धाम पहुचेंगे । डोडी मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की 12 बजे से डोडी मंडल के सभी 40 बूथों के अध्यक्षों, बूथ समिति के सदस्यो,वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों के आयोजित सम्मेलन को देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,आष्टा के लोकप्रिय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । इस अवसर पर बूथ समिति के सभी अध्यक्षो सदस्यो का स्वागत सम्मान किया जायेगा एवं प्रत्येक बूथ के लिये एक स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा । भारतीय जनता पार्टी डोडी मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी एवं डोडी मंडल के समस्त बूथों के बूथ अध्यक्ष,बूथ समिति के सदस्यो से अपील कि है कि वे उक्त दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)