वीआईटी कोठरी कैंपस में भारी बवाल

0
वीआईटी कोठरी कैंपस में भारी बवाल: दूषित पानी से मौत के आरोप के बाद भड़के छात्रों ने बसें फूंकीं, हॉस्टल और बिल्डिंग में की तोड़फोड़
स्थान: कोठरी कलां (सीहोर/भोपाल)
दिनांक: 25 नवंबर 2025 रात्रि 
रिपोर्टर: [सीहोर न्यूज लाइव]
कोठरी कलां:
सीहोर जिले के कोठरी स्थित वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी परिसर में आज स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब गुस्साए छात्रों ने बड़े पैमाने पर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। दूषित पानी पीने से साथी छात्रों की मौत के आरोप के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
क्या है पूरा मामला? 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हजारों की संख्या में आक्रोशित छात्र कैंपस में जमा हो गए। गुस्से में आए छात्रों ने यूनिवर्सिटी की कई बसों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं।
सिर्फ इतना ही नहीं, भीड़ ने यूनिवर्सिटी की मुख्य बिल्डिंग और हॉस्टल परिसर में भी भारी तोड़फोड़ की। खिड़कियों के शीशे तोड़े गए और फर्नीचर को नुकसान पहुँचाया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हंगामे की वजह 
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में पिछले काफी समय से पीने का पानी खराब आ रहा था। छात्रों का दावा है कि इसी दूषित पानी के सेवन से कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ी और उनकी दुखद मृत्यु हो गई। छात्रों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
मौजूदा हालात 
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस बल ने पूरे कैंपस को घेर लिया है ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फिलहाल कैंपस में माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)