अनाज मंडी की व्यवस्था हुई पूरी तरह से ध्वस्त ।

0
आष्टा ब्रेकिंग

अनाज मंडी की व्यवस्था हुई पूरी तरह से ध्वस्त ।
मंडी के बाहर के व्यापारी ओर कॉलोनी के रहवासी जहां इस बेतरीब व्यवस्था से हो रहे हे भारी प्रशासन, वही मंडी के अंदर व्यापार कर रहे व्यापारियों के लिए भी यह अव्यवस्था भारी परेशानी का सबब बनी।
किसान भी मंडी प्रशासन की भारी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हे, नीलाम शुदा उपज किसान व्यापारी की दुकान पर जा ही नहीं पा रहे हे, वही व्यापारियों की दुकानों तक उपज भरे वाहन खड़े हो गए हे, जिसने पूरी व्यवस्था को अस्तव्यस्त कर दिया हे।
आपकी बता दे बीते कल रविवार से ही किसानों के वाहनों का आना आरंभ हो गया था। गिनती के 3 से 4 सुरक्षा गार्ड के भरोसे पूरी व्यवस्था सौंप कर जिम्मेदार सभी अधिकारी कर्मचारी अपने घरों में आराम फरमाते रहे। यही कारण रहा कि आज पूरी व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो गई।
ओर इस तरह मंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही का नुकसान भगत रहे हे मंडी के बाहर के व्यापारियों के साथ साथ अंदर के व्यापारी के भी । 
जबकि अभी तो शुरुवात ही हे, आगे भी अगर यही आलम रहा तो भगवान ही जाने कैसी मंडी का संचालन होगा ?

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)