आष्टा - शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी जोड़ के समीप भीषण हादसा

0
आष्टा - शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी जोड़ के समीप भीषण हादसा,दो में से सिविल अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ मनोज की मौत, कार में सवार दो व्यक्ति घायल 
फोटो 
आष्टा। पार्वती थाना अंतर्गत आष्टा शुजालपुर मार्ग पर स्थित ग्राम काजीखेड़ी जोड़ पर रात को एक कार चालक ने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो बाईक चालकों को टक्कर मार कर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराईं। दोनों बाईक चालकों की मौत। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। वहीं कार में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं।
     एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार क्रमांक यूपी 16 वी क्यू 2822 के चालक ने दो बाईक सवारों को रौंदते हुए कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल मच गया। हादसे में सिविल अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हकीमाबाद निवासी मनोज पिता लखनसिंह परमार 36 साल व ढाकनी निवासी आनंद पिता सज्जनसिंह बरगुंडा 35 साल की मौत हो गई। मृतक दोनों अलग-अलग बाइक क्रमांक एमपी 04 एन व्हाई 4182 एवं एमपी 09 क्यू डब्ल्यू 3527 से जा रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और मृतकों एवं कार में सवार दो व्यक्ति को अस्पताल भेजा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)