ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटे

0
आष्टा 
बहुत ही दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है 

रूपचंद गुराडिया में एक वृद्ध अम्मा पानी फेर रही थी तो उनके दोनों पैर काट दिए और  चांदी की कड़ी निकाल कर ले गये
चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिन दहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।

*ब्रेकिंग/आष्टा/
आष्टा थाना अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला की हत्या,
खेत पर अकेली बुजुर्ग महिला की अज्ञात आरोपीयों ने की हत्या, अज्ञात आरोपीयों ने पहले बुजुर्ग महिला के पैर काटे, फिर चांदी के आभूषण चोरी करने की भी ख़बर, पैर काटने से पहले गला दबा कर हत्या की ख़बर, मृतक महिला का नाम मोतन बाई पति हमीर सिंह बताया जा रहा, आष्टा पुलिस घटना स्थल पहुंची, थाना प्रभारी रविंद यादव भी पहुंचे..
घटना से दहशत में ग्रामीण, खेत पर अकेली थी महिला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आष्टा पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है ।
सावधान रहे सतर्क रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)