VIT वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन का पुतला,आष्टा के कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा

0
आष्टा।

बुधवार को आष्टा के समीप कोठरी में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर हंगामा, 
प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रबंधन का पुतला जलाया। उसके पहले मार्ग भी अवरुद्ध किया।जानकारी लगते ही आष्टा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दरअसल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आंतरिक शिकायतों और अनुशासनहीनता के चलते कई छात्राओं और छात्रों को किया रेस्टीकेट,
कईयों के विरुद्ध की अनुशासनात्मक कार्यवाही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीआईटी यूनिवर्सिटी ने मनमानी कर 75 छात्राओं को सस्पेंड किया गया है।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन नियमो की आड़ लेकर छात्र -- छात्राओं के साथ ज्यादती कर रहा है। आज के मंहगाई के दौर में माता -पिता कैसे अपने बच्चों को पढ़ा रहे है।
 ऐसे में यहाँ पड़ने वाले छात्र---छात्राओं पर दोहरी मार पड़ रही है ,एक अफवाह भी वीआईटी यूनिवर्सिटी में चल रही है कि कुछ छात्राओं के एमएमएस लीक किये गए है यह उसी से जुड़ा विवाद है। 
कॉलेज प्रबंधन व्यवस्थाएं सुधारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभम व्यास ने बताया कि कॉलेज लगातार छात्र--छात्राओं को परेशान कर रहा है ।
किसानों की जमीनों, एससी एसटी के लोगों की जमीन पर कब्जे के प्रयास कर रहा है ।
पिछले दिनों ही प्रशासन इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन से मिला था। कॉलेज के कई मामले हैं उसके बाद भी प्रबंधन ने ध्यान नहीं किया।
 सब अफवाह है ऐसा कुछ भी नहीं है यूनिवर्सिटी के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि एमएमएस अफवाह से जुड़ा मामला है । ना तो अब तक किसी छात्रा ने कोई लिखित शिकायत कालेज प्रबंधन से की है और ना ही आष्टा थाने में कोई शिकायत की गई है। कुछ छात्र-छात्राओं पर कमेटी ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई की है ताकि कॉलेज में अनुशासन बना रहे।यह सब छात्र-छात्राओ के हित के लिए कदम उठाए गए हैं। 
बाहर हाल ऐसे में खुद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अभी तक ऑफिशियल कोई जानकारी मीडिया से साझा नही की है।खुद मौके पर आए आष्टा थाना के एसआई ने भी इसको लेकर कोई पुष्टि नही की और कहा कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नही आई है , बस एबीवीपी के छात्र जरूर हंगामा कर रहे है इसलिए लाइन एंड आर्डर के लिए मौके पर उपस्थित है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)