Sehore News
उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध रूप से जुआ सट्टा पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन थाना प्रभारी मनोज मालवीय के द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बढ़ियाखेड़ी स्थित खेत में कुछ लोग रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे तो 9 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से नगदी 51760 रुपए 52 ताश के तीन दो पहिया वाहन एक बलेनो कार ,8 स्मार्टफोन मसरूका 11 लाख रुपए करीबन का जप्त किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. मयंक राय पिता जमना राय उम्र 30 साल निवासी बेड़ापति मंदिर बलियाखेड़ी सीहोर
2. अमित राय पिता सुरेश राय उस 26 साल निवासी नदीपुरा वड़ियाखेडी सीहोर
3. अखलेश पिता कुंजीलाल जायसवाल उम्र 32 साल निवासी स्वदेशनगर मोहर
4. रिषभ राय पिता हरीसिंह राय उम्र 26 साल निवासी ग्रामपुरा वड़ियाखेड़ी सीहोर
5. 5. ब्रजेश सोलंकी पिता रतन सोलंकी उम्र 26 साल निवासी बड़ियाखेड़ी सीहोर
6. गोलू उर्फ अखिलेश जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल उम्र 26 साल निवासी जीवन वाटिका वड़ियाखेड़ी सीहोर
7. निखलेश राय पिता रामस्वरूप राव उम्र 34 साल निवासी नदीपुरा बहियाखेड़ी सीहोर
8. गुड्डू उर्फ इफ्तियार उद्दीन पिता बदरुद्दीन उम्र 40 साल निवासी बड़ियावेड़ी सीहोर
9. वंटी प्रजापति पिता शिवप्रसाद प्रजापति उम्र 45 साल निवासी स्वदेश नगर बस स्टेण्ड सीहोर
सराहनीय भूमिका*
उपनिरीक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र रैदास प्रधान आरक्षक ललित पांडे प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा आरक्षक चंद्रभान सेन आरक्षक लखन धाकड़ की भूमिका रही।