*आष्टा- *कीर्ति मेवाडा चौथी राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग रेसलिंग ( कुश्ती)चैंपियनशिप की विजेता बनी*
चौथी राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग रेसलिंग ( कुश्ती)चैंपियनशिप का आयोजन मध्यप्रदेश ग्रैपलिंग कमेटी (भारतीय कुश्ती संघ) द्वारा 11 सितंबर से 1३ सितंबर तक तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया ,
मध्यप्रदेश सभी जिले सीहोर , भोपाल,गुना,भिंड, मुरैना, खरगोन,विदिशा, छतरपुर,नर्वदपुरम, नीमच, अशोक, खरगोन, ग्वालियर आदि के खिलाडी और कोच शामिल हुए ,
हर खिलाड़ी अपने खेल का दम दिखाया,
सीहोर जिलें से 19 खिलाड़ी में से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के टीम से आष्टा तहसील की कीर्ति मेवाड़ा महिला वर्ग में अपने दोनों राऊंड में विजय हासिल की
जिला सचिव,सुनील तिवारी ने बधाई दी ,
कुश्ती खेल में उत्कर्ष प्रदर्शन किया मेडल अपने नाम कर सीहोर जिले के साथ साथ अपने माता पिता और नगर का नाम रोशन किया ।