बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए 11 केवी लाइन को बंद करने का परमिट लिया गया था।, मंगलवार दोपहर 3 बजे ट्रांसफार्मर बदलने के बाद फेस बांधते समय बिजली विभाग के कर्मचारी आकाश पिता जगदीश वर्मा निवासी देवड़िया तहसील इछावर जिला सिहोर बुरी तरह झुलस गया, वही से आनन फानन में गंभीर हालत में उसे आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं मामले को लेकर जब बिजली विभाग के अधिकारी देवड़ा बाबू से बात की तो उन्होंने बताया कि परमिट लेकर कार्य कर रहे थे, करंट कहां से आया है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं अभी फिलहाल मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अब बिजली विभाग पर बड़ा सवाल उठता है की आए दिन इस प्रकार के मामले बिजली विभाग में घटना का जिम्मेदार कोन है घटते रहते हैं आखिर आज हुई इस यह एक जांच का विषय है ।