आष्टा के अरनिया दाऊद में करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत

0
आष्टा। तहसील के ग्राम पंचायत अरनिया दाऊद में मंगलवार को एक 11 केवी लाइन का ट्रांसफार्मर सुधारते समय एक बिजली कर्मचारी झुलस गया जिससे उसकी आष्टा के सिविल अस्पताल लाते समय रास्ते में कर्मचारी ने दम तोड़ दिया


 बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए 11 केवी लाइन को बंद करने का परमिट लिया गया था।, मंगलवार दोपहर 3 बजे ट्रांसफार्मर बदलने के बाद फेस बांधते समय बिजली विभाग के कर्मचारी आकाश पिता जगदीश वर्मा निवासी देवड़िया तहसील इछावर जिला सिहोर बुरी तरह झुलस गया, वही से आनन फानन में गंभीर हालत में उसे आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं मामले को लेकर जब बिजली विभाग के अधिकारी देवड़ा बाबू से बात की तो उन्होंने बताया कि परमिट लेकर कार्य कर रहे थे, करंट कहां से आया है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं अभी फिलहाल मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अब बिजली विभाग पर बड़ा सवाल उठता है की आए दिन इस प्रकार के मामले बिजली विभाग में घटना का जिम्मेदार कोन है घटते रहते हैं आखिर आज हुई इस यह एक जांच का विषय है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)