दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ चाकूबाजी करने वाले आदतन अपराधी को आष्टा पुलिस ने दबोचा

0

 दिनांक 04.08.2024

 *दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ चाकूबाजी करने वाले आदतन अपराधी को आष्टा पुलिस ने दबोचा* 

1. आरोपी ने दिनांक 31 जुलाई 2024 को दिन दहाड़े काछीपुरा स्थित एक दुकान में घुसकर दुकानदार व एक अन्य को चाकू मारा था। 
2. उक्त घटना पर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत किया था।

3. इसके अतिरिक्त तीन अन्य मामलों में भी वांछित था आरोपी।

 *घटना का विवरण*: - 
    दिनांक 31.07.2024 को आरोपी अभिषेक उर्फ  ढोडू पिता अशोक समन उम्र 22 साल निवासी काछीपुरा आष्टा जिला सीहोर द्वारा फरियादी पवन पटवा की दुकान में घुसकर पीड़ित पवन पटवा एवम् नीरज जैन पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया, जिस पर थाना आष्टा में उक्त आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी के  विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, चाकूबाजी, आगजनी आदि के कई अपराध पंजीबद्ध है।थाना आष्टा पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी।   

 *पुलिस की कार्यवाही*:-               घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री आकाश अमलकर व थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक रविन्द्र यादव को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित  करने के निर्देश जारी किये गये है।
         इसी तारतम्य में थाना आष्टा स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे । उक्त टीम द्वारा गत दिवस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त अपराध के अलावा आरोपी की थाना आष्टा के 02 व थाना पार्वती के 01 मामले में वांछित था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय का समक्ष प्रस्तुत किया गया  जहां से आरोपी को जेल भेजा गया । 

महत्वपूर्ण भूमिका: -निरीक्षक रविंद्र यादव,उप निरीक्षक कृष्णा मंडलोई, आरक्षण हरि भजन, विनोद परमार शुभम, शैलेंद्र जितेंद्र, शिवराज, संजय चेतन आदि।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)