अति आवश्यक सुचना*
दिनांक 22.06.2024 को 33 के. वी. लाइन के टूटे पोल लगाने हेतु परमिट
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे तक बंद रहेगी
आष्टा 33 के.वी. फीडर के अन्तर्गत आने वाले उच्च दाब उपभोक्ता श्री सीएमओ आष्टा, सीएमओ आष्टा (w/w) एवं मैसर्स सिविल सर्जन की लाइन बंद रहेगी
33kv इनकमिंग लाइन पर कार्य होने के कारण आष्टा शहर के दोनों उप केंद्र सब स्टेशन से 11 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी ! जिसके अंतर्गत संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई प्रभावित रहेगी।