आष्टा के वार्ड क्रमांक 17 में रोड तो बना है लेकिन पानी रोड पर आ रहा है जिसका कारण पानी के निकासी के लिए नाली का ना होना ।
बीते दिन वार्ड क्रमांक 17 में मकान के सामने रोड पर पानी भरा पाया जिससे आम जनता परेशान ।
खंडेलवाल चौराहे के पीछे वाली गली में कुछ दिन पहले हे रोड बना है लेकिन प्रवासियों के शिकायत है कि पानी का सही ढलान वा निकासी निकासी की सुविधा नहीं है जिससे पानी रोड पर आ रहा है आए दिन यहां समस्या आ रहीहै तो बारिश के समय अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
लोगों को आने-जाने में समस्या है ।
नगर पालिका आष्टा को इसका समाधान किया जाना चाहिए ।