आष्टा एसडीएम की प्रभावी कार्यवाही, शासकीय नलकूप पर अतिक्रमण करने वाले दंबगई परिवार को जेल भेज, बोर को कराया मुक्त*

0
*आष्टा एसडीएम की प्रभावी कार्यवाही, शासकीय नलकूप पर अतिक्रमण करने वाले दंबगई परिवार को जेल भेज, बोर को कराया मुक्त*

आष्टा -
ग्राम पंचायत रसूलपुरा में एक दबंग परिवार ने PHE विभाग द्वारा किए गए शासकीय बोर पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था!

ग्रामीण वासियों की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) श्रीमती स्वाति उपाध्याय के निर्देशानुसार ग्राम रसूलपुरा में नल जल योजना के नलकूप पर अतिक्रमण की शिकायत पर PHE विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर पहले तो अतिक्रमणकर्ता व उनके परिवार को समझाइश दी गई। अतिक्रमण नही हटाने पर एसडीएम से अपने अधिकारों का प्रयोग कर अतिक्रमणकर्ता प्रभावी कार्यवाही कर जेल पहुंचा, इसके बाद शासकीय नलकूप को कब्जे से मुक्त कराया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)